लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2017’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह में देश-विदेश के विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2017’ की ओवरआॅल चैम्पियनशिप पर सनबीम स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी की छात्र टीम ने कब्जा जमाया जबकि विग इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड की टीम रनरअप रही। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विनय कुमार पाठक, वाइस-चांसलर, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, ने दीप प्रज्वलित कर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया एवं विजयी प्रतिभागियों का पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि विनय कुमार पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में वाणिज्यक ज्ञान का महत्व बहुत बढ़ गया है, साथ ही इस क्षेत्र में युवा पीढ़ी का आकर्षण भी बढ़ा है। इस सम्मेलन में आपने जो कुछ सीखा है, वह भविष्य में आपके काम आयेगा। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे बाल अर्थशास्त्रियों ने अपने लखनऊ प्रवास के अनुभवों को सभी से साझा किया। इन प्रतिभागी छात्रों ने एक स्वर से कहा कि इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। हम यहाँ एक सपना लेकर आये थे लेकिन उससे ज्यादा लेकर वापस जा रहे हैं। समापन समारोह में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।आई.वाई.सी.सी.ई.-2017 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने कहा कि प्रतिभागी छात्रों में इतनी प्रतिभा दिखाई दी है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे और विश्व के आर्थिक असमानता को दूर करने में सहायक होंगे।
Tags City Montessori School Dr. Jagdish Gandhi Economics Conference International Commerce Lucknow Station Road Campus
Check Also
ताइक्वाण्डो में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने राज्य ...