Breaking News

नगदी व माल के साथ उखाड़ ले गए सीसीटीवी कैमरा

लखनऊ- राजधानी के विभूति खंड थानाक्षेत्र मे बेखौफ़ चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुये नगदी समेत लाखो का माल पार कर दिया । चोरों ने माल व नगदी समेत दुकान मे लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए । मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की मुआयना कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमता चिनहट निवासी अरमान की विभूति खंड थानाक्षेत्र अंतर्गत एलडीए मार्केट मे इलेक्ट्रोनिक की दुकान है । आरमान ने बताया की मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे । सुबह पड़ोसी दूकानदारों ने शटर टूटने की सूचना दिया , दुकान पहुँचने पर देखा दुकान से 90 हज़ार की नगदी व लाखो का इलेक्ट्रोनिक उपकरण गायब था । बेखौफ़ चोरों ने दुकान मे लगी सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए है । अरमान की तहरीर पर विभूति खंड पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्म- गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव ...