लखनऊ- राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी स्थित घर से सामान लेने जा रही महिला की पल्सर सवार बेख़ौफ़ बदमाश चेन लूट कर फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुलिये के आधार पर आगे की पड़ताल कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल त्रिपाठी अपनी पत्नी अल्का शुक्ला के साथ सेक्टर ”जी” एल-2/54में रहते है। अनिल त्रिपाठी केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली में अध्यापक है व अवकाश पर घर आये है। बुधवार दोपहर बाद करीब 1 बजे अलका कुछ सामान लेने के लिए घर के बाहर रोड पार कर दुकान पर जा रही थी तभी तेज रफ्तार काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने अल्का के गले से चेन खींच ली इसके झटके में वह जमीन पर गिर पड़ी । बदमाश मौके से भाग निकले घटना की तस्वीरें पास ही स्थित डेरी उत्पाद की दुकान में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई है पुलिस तस्वीरों के आधार पर जांच में जुटी है|
Tags chain loot
Check Also
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न
Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय ...