Breaking News

बिधूना कस्बे के हेड कांस्टेबल गोविंद अग्रवाल की सक्रियता से सड़कें हुई अतिक्रमण मुक्त

बिधूना/औरैया। बिधूना कोतवाली के कस्बे में तैनात हेड कांस्टेबल गोविंद अग्रवाल की जिम्मेदारी के प्रति बरती जा रही निष्ठा एवं सक्रियता से बिधूना कस्बे की सड़कें अतिक्रमण मुक्त होने से लोगों ने भारी राहत की सांस महसूस की है।

बिधूना कस्बे में लम्बे अर्से से सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के चलते लोगों को घंटों जाम के झाम में फंस कर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जब से बिधूना कोतवाली के हेड कांस्टेबल गोविंद अग्रवाल को बिधूना नगर के सड़कों चौराहों पर जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई तब से सड़कें खाली नजर आने से लोगों को यातायात में भारी सुविधा हो रही है।

हेड कांस्टेबल गोविंद अग्रवाल की जनहितकारी कार्यशैली एवं जिम्मेदारी के प्रति सजगता का आलम यह है कि आक्रमणकारी उनके अनुरोध एवं मृत्यु भाजपा पर खुश होकर स्वयं अपना अवैध अतिक्रमण सड़कों चौराहों से अलग कर लेते हैं। जबकि पहले पुलिस के डंडे पटकने पर अपना अवैध अतिक्रमण एक पल के लिए तो हटा लेते थे। लेकिन थोड़ी ही देर में अपनाअतिक्रमण फिर फैला कर सड़कों को अवरुद्ध कर देते थे जिससे यातायात में भारी दिक्कतें आती थी, किंतु अब सड़क के चौराहे अतिक्रमण भी नजर आने से हेड कांस्टेबल गोविंद अग्रवाल की नगर व क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

रिपोर्ट-अनुपम सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...