Breaking News

एक वोट से ही है आपका भविष्य: डॉ. सरिता मौर्या

चन्दौली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को पं. रामधार जे तिवारी कॉलेज आफ पॉलिटेक्निक चन्दौली में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि हर एक वोट से शुरू होता है।

मतदान का सफर, आपका एक वोट ही आपका भविष्य तय करता है। और इस अवसर को खोयें नहीं। आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य टिका है, इसलिए आप मतदान के समय अपने अगल-बगल व खुद को समय से पहुंचकर मतदान करें। इस दौरान कालेज के व्यवस्थापक आनंद आर तिवारी, प्राचार्य डीके श्रीवास्तव, प्राचार्य जीसी तिवारी, प्रदीप तिवारी, नदीस तिवारी, आईटीआई कालेज के प्राचार्य, त्रिभुवन मौर्य उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

Surya Drone Tech 2025 : भारत की रक्षा नवाचार क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन

Special Desk। देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में (Jaswant Ground, Dehradun Cantonment) आयोजित ‘सूर्या ड्रोन ...