Breaking News

दिल्ली में सुबह घना कोहरा से 13 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके कारण उत्तर की ओर जाने वाली 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान औसत तापमान से दो डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दृश्यता में आई भारी गिरावट का रहा असर

उत्तर रेलवे के अनुसार खराब दृश्यता के कारण 13 ट्रेनें रद्द हो गईं। 21 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। खराब मौसम के कारण चार ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है। सुबह साढे़ आठ बजे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 200 मीटर और पालम वेधशाला में 650 मीटर दर्ज की गई। जबकि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढे़ आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आज दिनभर मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।’

About Samar Saleel

Check Also

प्रेरणा के प्रतीक: चंडीगढ़ के 85 वर्षीय सेवारत IPS अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू

@anupam_chauhan, चंडीगढ़ के सेक्टर 49,आईएएस/आईपीएस सोसाइटी, सेक्टर 49ए में रहने वाले 85 वर्ष से अधिक ...