नसीराबाद/रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रदिशिक विकास दल विभाग द्वारा छतोह मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के डायरेक्टर पीआरडी ब्लाक कमान्डर राजेन्द्र प्रसाद दुबे ने कहा कि खेलकूद से सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया।
मेदापुर के प्रधानाचार्य ने टॉस करके कबड्डी मैच को प्रारंभ करवाया। खेल प्रभारी राममूर्ति मिश्रा ने बताया कि कबड्डी मैच में बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में छतोह ने कपूरपुर को 52-47 अंको से परास्त कर कबड्डी का फाइनल मैच अपने नाम किया। एथलेटिक प्रतियोगिता में आठ सौ मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में अशोक कुमार छतोह प्रथम, मुकेश कुमार कुवंरमऊ द्वितीय, सुरेन्द्र कुमार बेवल तृतीय, 400 मीटर सीनियर बालिका रेस में भावना सिंह प्रथम, शालू द्वितीय, रजनी सिंह तृतीय स्थान पर व बालक वर्ग में 400 मीटर में सिराज अख्तर प्रथम, सुरेंद्र कुमार द्वितीय, करन यादव तृतीय स्थान पर रहे।
वही 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सोनू प्रथम, सिराज अहमद द्वितीय, करन यादव , स्थान पर रहे।मुख्य रेफरी खेल प्रभारी महेंद्र सिंह, रामप्यारे यादव, ध्रुव राज मौर्य, ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सुनील सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, अनिल मौर्य, पुष्पेंद्र सिंह, रामसेवक, संदीप पाल सिंह, अजय पाल सिंह, राममिलन शुक्ला, कुलदीप सिंह व समस्त अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा