उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 68,500 शिक्षक भर्ती चौथे चरण के लिए तीन दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। 26,306 रिक्त पदों के लिए चौथे चरण आवेदन प्रक्रिया शुरू है। 68,500 शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्त पद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और कुशीनगर में हैं। वहीं गाजियाबाद में मात्र एक पद ओबीसी वर्ग में रिक्त है। इस भर्ती में चौथे चरण के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और अभी इसमें 26,306 पद खाली हैं। चौथे चरण में आवेदन 3 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक लिये जाएंगे।
68,500 शिक्षक भर्ती पिछले वर्ष हुई थी। इस भर्ती में अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया है, जिन्होंने बाहरी प्रदेशों से शिक्षक प्रशिक्षण (डीएलएड) प्राप्त किया है। पहले चक्र में 34,660, दूसरे में 6127 और तीसरे चक्र में 4596 अभ्यर्थी शिक्षक बन चुके हैं।
20 जिलों में 500 से ज्यादा पद रिक्त-
चौथे चरण में 20 ऐसे जिले हैं जहां 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं यानी यहां नियुक्ति की संभावनाएं ज्यादा हैं। अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता वाले जिलों का विकल्प देना होता है। इसी क्रम में उनकी मेरिट के आधार पर जिलों का आवंटन होता है। लिहाजा मेरिट में कम अंक रखने वाले अभ्यर्थी ऐसे जिलों का चुनाव कर सकते हैं जहां ज्यादा पद रिक्त हैं। सबसे ज्यादा सीटें एससी-एसटी वर्ग में खाली हैं। एससी वर्ग में 9767 व एसटी में 1271 सीटें खाली हैं। अनारक्षित वर्ग में 5608 सीटें खाली हैं। वहीं लगभग तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां अनारक्षित वर्ग में सबसे कम सीटें हैं।
टॉप टेन रिक्तियों वाले जिले-
जिला अनारक्षित ओबीसी एससी/एसटी
हरदोई 368 291 333/40
लखीमपुर 369 246 321/32
सीतापुर 320 288 348/40
कुशीनगर 353 233 316/32
बदायूं 351 255 308/35
महाराजगंज 265 210 233/20
बस्ती 231 204 254/27
जौनपुर 156 287 226/35
देवरिया 229 188 235/15
बहराइच 000 271 338/33