Breaking News

अछल्दा: आदर्श इंटर कॉलेज की जगह पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से लगा अवैध कब्जे का आरोप

बिधूना/औरैया। आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा की खाली पड़ी भूमि संख्या 1322/1 पर 2016 से न्यायालय से स्थगन आदेश था, इसके बावजूद विपक्षी द्वारा इस भूमि पर बनी दीवार को जेसीबी से ध्वस्त कराने के साथ कब्जे का प्रयास किए जाने का आरोप पीड़ित चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाया गया है।

पीड़ित चंद्रशेखर तिवारी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा की भूमि संख्या 1322/1 पर बाउंड्री वाल बनी हुई थी। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर न्यायालय से स्थगन आदेश जी प्राप्त हुआ था किंतु इसके बावजूद विपक्षी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा तहसील के राजस्व विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से जेसीबी से उक्त दीवार को ध्वस्त कर दिया गया।

चंद शेखर तिवारी ने चंद्रशेखर तिवारी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिस पर अछल्दा थाना पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...