Breaking News

ODF : सांसद ने किया गांव का निरीक्षण

लखनऊ। ODF का मतलब है खुले से शौच मुक्त, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्टूबर 2014 को राजघाट से की थी।

अक्टूबर 2019 तक ODF मिशन

इस ODF  मिशन को पूरा करने का लक्ष्य राष्ट्रपिता के 150वीं पुण्यतिथि यानी 2 अक्टूबर 2019 तक का रखा गया है। इसी मिशन को पूरा करने व सफल बनाने के लक्ष्यी को पूरा करने के लिए मोहनलाल गंज के सांसद व उत्तर प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्य‍क्ष कौशल किशोर ने बक्शीे का तालाब वि‍कासखंड के गांव रेवामऊ का निरीक्षण किया।

  • आपको बता दें कि इस गांव को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
  • निरीक्षण के दौरान गांव में कई सारी अनियमितताएं देखने को मिलीं।
  • इसी गांव के निवासी हंसराज सिंह गांव में झोपड़ी बनाकर रहते हैं।
  • इन्हें झोपडी में शौंचालय तो दिया गया परंतु उसमें शीट व छत नहीं पड़ी है।
  • इसी तरह मोहन रावत को न ही अवास मिला है और न ही शौंचालय मिला है।
  • ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की आज भी गांव के लोग खुले में शौंच करते हैं।
  • जमीनी हकिकत जानने के बाद पता चलता है कि ।
  • बक्शी का तालाब क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी व पंचायत सीक्रेटरी ने गलत रिपोर्ट लगाकर सरकार को गुमराह किया है।
  •  केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्विच्छय भारत मिशन को ऐसे अधिकरी रोकने का काम कर रहे हैं।
  • ग्राम पंचायत या एक गाँव तब तक खुले में शौच से मुक्त नहीं मानी जाती ।
  • जब तक गाँव का एक-एक व्यक्ति शौचालय का प्रयोग नहीं करने लगता हो।
  • अगर उस गाँव का 6 महीने का बच्चा भी शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहा है।
  • तो गाँव खुले में शौच से मुक्त नहीं माना जायेगा।
  • किसी भी ग्राम पंचायत का शत प्रतिशत शौचालय का प्रयोग उस ग्राम पंचायत से मुक्त माना जायेगा।
  • ऐसी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जाता है।

Pune : फुटपाथ पर रहने वाले पूर्व कैप्टन की हत्या

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...