Breaking News

डीएम आवास पर विधायक का हाईवोल्टेज ड्रामा, कपड़े फाड़ कर बोले एसपी ने मुझे मारा

प्रतापगढ़। रानीगंज विधायक धीरज ओझा का हाई वोल्टेज ड्रामा डीएम कैंप कार्यालय पर देखने को मिला। बंद कमरे से कपड़े फाड़ कर बाहर निकलते हुए विधायक ने कहा एसपी ने मुझे बंद करने में मारा, विधायक को मारा।

यह कहते हुए वाह डीएम चेंबर के बाहर सड़क पर लेट गए। मौके पर पहुंचे डीएम ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर फिर चेंबर में ले गए इसी बीच विधायक के समर्थक भी यहां पहुंच गए और डीएम एसपी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

वाराणसी:  अलकनंदा क्रूजलाइन के जलयान के बेड़े में एक और आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी ...