Breaking News

औरैया में देवस्थान संरक्षण ट्रस्ट के लिए उद्यमी ने डीएम को सौंपी ₹ 51 हजार की चैक

औरैया। जिले के सुप्रसिद्ध महाकालेश्वर देवकली व मां मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन/संरक्षण हेतु गठित ट्रस्ट के संचालन हेतु युवा उद्यमी ने जिलाधिकारी से भेंटकर 51 हजार रुपए की सहयोग राशि की चैक प्रदान की।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जिले का पद भार ग्रहण करने के बाद जिले की धार्मिक व एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शुरू किए गए प्रयास के क्रम में नव गठित महाकालेश्वर देवकली व मां मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट के संरक्षण हेतु गुरुवार को शहर के युवा उद्यमी राहुल शुक्ला ने जिलाधिकारी से भेंट कर ट्रस्ट के सफल संचालन हेतु 51 हजार रुपए की सहयोग राशि चैक के माध्यम से भेंट की।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...