Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत

फिरोजाबाद। जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामा नगर झील की पुलिया निवासी 26 वर्षीय खुशबू देवी पत्नी मान सिंह की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पहले जीवित होने की आस में पति द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, उसके बाद घर ले गया।

वहीं आसपास के लोगो से मिली सूचना पर मृतका का मायका पक्ष भी पहुँच गया तो पति व अन्य परिवारीजन मौके से शव छोड़कर भाग गए। फिर मायका पक्ष द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

मायका पक्ष से मृतका के भाई पंकज ने बताया कि तीन चार दिन पूर्व इसके पति ने बेल्ट से मारपीट की थी फ़िर ये दोनों साथ रहने लगे। बीते दिन इटावा से सास ससुर आये थे उसके बाद मुझे आशंका है पिटाई की है। क्या किया पता नहीं पर जब गली के लोगो से सूचना मिली तो देखा गली में शव पड़ा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

स्वच्छता में देश में तीसरा और यूपी में पहला स्थान मिलने पर जोन 2 कार्यालय में महापौर का भव्य स्वागत, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 (Swachh Survekshan 2024-25) में लखनऊ को देश में तीसरा और उत्तर ...