Breaking News

औरैया में सर्वाधिक 182 नये मरीज, एक की मौत

औरैया। जिले में बुधवार को 182 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1776, जबकि एक और मरीज की दुःखद मृत्यु हो जाने से मृतक संख्या 61 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि आज फिर से 182 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1776 हो गई है। बताया कि आज 21 मरीज ठीक भी हुए हैं जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि आज 1507 लोगों के सैंम्पल लिए गये हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 147617 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 143357 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1413 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 5696 मरीजों में 3859 ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज एक और मरीजों की दु:खद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...