15 महीने हो चुके हैं Demonition नोटबंदी को, लेकिन आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि अब भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती हो रही हैं आइये बताते हैं कि इनकी गिनती कहां हो रही है…
आरबीआई में Demonition के बाद गिनती
जी हां Demonition के बाद भी भारतीय रिजर्व बैंक में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती हो रही है। इस बात का खुलासा का हाल ही में सूचना के अधिकार तहत दाखिल अर्जी में हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने जवाब में खुलासा किया है कि अभी भी बंद हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों की गिनती हो रही है।
- सभी नोटों की उनके नंबर के मुताबिक गिनती की जा रही है।
- उनके अंकों और सीरीज को तेजी से मिलाया जा रहा है।
- नोटों के मिलान का काम अभी काफी ज्यादा है।
- इतना ही नहीं बड़ी संख्या में असली व नकली नोटों की भी पहचान की जा रही है।
- बैंक कर्मियों के साथ ही इस काम में करीब 59 मशीनें लगी हैं।
- बतादें कि 30 जून 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक पास करीब 15.28 लाख करोड़ मूल्य के पुराने नोट पहुंचे हैं।
- इस संबंध में केंद्रीय बैंक का कहना है कि नोट बंदी का यह बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।