Breaking News

पीएचडी करने में इन संस्‍थानों में नहीं होगी नेट की जरूरत

पीएचडी करने के लिए अब लोगों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी क‍ि यूजीसी नेट की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए हाल ही में नये न‍ियमों के अं​तर्गत कई बड़े बदलाव किये गये हैं। टीचर भर्ती में अब पीएचडी धारकों से ज्‍यादा ग्रेज्‍युएशन वालों को वैल्‍यू म‍िलेगी।

यूजीसी ने ग्रेजुएट को बनाया आधार

यूजीसी ने यह स्पष्ट किया है कि शिक्षक भर्ती में ग्रेजुएट उम्मीदवारों को पीएचडी से ज्यादा वैल्‍यू दी जाएगी। नए नियमों के अनुसार अब असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने पर ग्रेजुएट उम्मीदवारों को 21 स्कोर दिया जाएगा।

  • ग्रेजुएशन में 80 फीसदी से अधिक अंक को 21, 60 से 79 फीसदी को 19 और 55 से 59 फीसदी को 16 स्कोर मिलेगा।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में 80 फीसदी से अधिक अंक को 33, 60 से 79 फीसदी को 30 और 55 से 59 फीसदी को  25 मिलेगा।
  • पीएचडी धारकों को 20 स्‍कोर, एमफिल उम्मीदवारों को 7 स्कोर और टीचिंग एक्‍सपीर‍िएंस को 10 स्कोर म‍िलेगा।
  • वहीं अब सहायक प्राध्यापक बनने के लिए यूजीसी या सीएसआईआर की नेट परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है।
  • पीएचडी के आधार पर इसमें अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • इसके ल‍िए दुनिया के इन 500 उच्‍च संस्‍थानों से ही पीएचडी करना जरूरी होगा।
  • दुन‍िया के 500 उच्‍च संस्‍थानों में इस साल की क्यूएस रैंकिंग में भारत के 8 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान म‍िला है।
  • इसमें आईआईएससी-बेंगलुरु, आईआईटी-मुंबई, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-कानपुर का नाम शामि‍ल हैं।
  • आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-खड़गपुर, आईआईटी-रूड़की और दिल्ली-विश्वविद्यालय भी इसमें शामि‍ल है।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...