देश में व्याप्त कोरोना महामारी व उससे पैदा हुए हालातों पर विचार के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान पीएम मोदी महामारी के हालातों की समीक्षा करेंगे। जानकारी के अनुसार बैठक में कोविड-19 की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा होगी। इसमें कुछ अहम फैसले भी किए जा सकते हैं। बता दें, देश में बीते कुछ दिनों से लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। जिसमें 10 राज्यों में हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में केंद्र सरकार कुछ अहम जरुरी कदम उठा सकती है।
शुक्रवार को यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी। मालूम हो, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर फैलने के बाद केंद्रीय मंत्री परिषद की यह पहली बैठक होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं।