Breaking News

औरैया सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर

औरैया। जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दिन में इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव मोहरी निवासी सुमित कुमार अपने साथी विनेश शाक्य निवासी खिलजीपुर के साथ रूरूगंज स्थित अपने मामा के घर से वापस अपने गांव जा रहा था। वह बिधूना-एरवाकटरा मार्ग पर मठमदा श्रमदान के सामने पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे दोनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो तड़पने लगे।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने सुमित को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल विनेश को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया। बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, वहीं चालक अज्ञात वाहन समेत मौके से भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा न्यायिक आयोग, कहा- दो माह चलेगी जांच.. तह तक पहुचेंगे

संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए गठित ...