मोहम्मदी खीरी। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मोहम्मदी सीएचसी पर ऑक्सीजन संकट को देखते हुए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी को प्रदान किए हैं। विदित हो की जिले में ऑक्सीजन की भारी कमी है मोहम्मदी सीएससी पर भी ऐसे मरीज ने ऑक्सीजन की जरूरत होती है उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसे देखते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निजी प्रयासों से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह को भेंट किए।
इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया किस कोरोना कॉल में तमाम लोग ऑक्सीजन की कमी से काल के गाल में समा गए। वह बहुत दिनों से इस प्रयास में लगे हुए थे कि कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीएचसी मोहम्मदी पर उपलब्ध करवाए जाएं, लेकिन इस समय मार्केट में कंसंट्रेटर ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।
काफी प्रयासों के बाद दो कंसंट्रेटर उपलब्ध हो पाए जो उन्होंने सीएचसी मोहम्मदी को दिए हैं। इससे एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी, नगर महामंत्री रवि शुक्ला, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, आशीष त्रिवेदी, रजनीश बाजपेई, शिशिर गुप्ता व सीएचसी के डॉक्टर व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह