Breaking News

डीएम ने धान फसल की उपज का लिया जायजा

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने तहसील सदर के सतांव ब्लॉक के ग्राम जरिया में किसान के खेतों पर जाकर धान फसल की उपज का जायजा लेने के लिए खेतों में अपने सामने क्राप कटिंग करवाने के लिए कहा।

तहसीलदार सदर व लेखापाल ने डीएम को बताया कि धान फसल की 10ग10 क्राप कटिंग कराई जा चुकी है, जिस पर डीएम ने सदर तहसीलदार अमिता यादव व लेखापाल सहित उपस्थित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त किया। डीएम ने खेतों में जाकर क्राप कटिंग की नाप करवाई।

धान की फसल की क्राप कटिंग के बाद उपज के लिए धान को तुलवाकर देखा गया। तौल के पश्चात तहसीलदार सदर ने डीएम को अवगत कराते हुए बताया कि धान की फसल 0.0043 प्रति हैक्टेयर में पहले खेत में 20.120 किलो0 व दूसरे में 27.320 किलो0 होने पर अच्छी पैदावार के संकेत है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...