Breaking News

Allu Arjun की फिल्म पुष्पा में डांस नंबर करेंगी दिशा पटानी

दिशा पटानी पिछले काफी समय से फिल्म राधे को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म सुपर-डुपरहिट हो गई है। भले ही इसमें उनके काम की तारीफ हुई या नहीं, लेकिन दिशा के पास फिल्मों की कमी नहीं है। अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। दिशा साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में डांस का तड़का लगाती नजर आएंगी। पुष्पा अल्लू अर्जुन की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है।

सूत्रों की माने मुताबिक दिशा पटानी की फिल्म में एंट्री हो गई है। वह इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक धमाकेदार गाने पर थिरकती दिखेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक दिशा ने फिल्म में अपनी मौजूदगी पर भी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि वह अल्लू के साथ डांस करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और यह उनके सिनेमाई करियर का अब तक का सबसे यादगार पल होगा।

अल्लू के साथ डांस करने को लेकर दिशा सातवें आसमान पर हैं। दरअसल, वह उनके डांस की दीवानी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले इंस्टा स्टोरी पर अल्लू के डांस के कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे। दिशा ने अपने पोस्ट में सवाल पूछा था कि अल्लू आखिर इतना बेहतरीन डांस कैसे कर लेते हैं? बता दें कि दिशा खुद एक शानदार डांसर हैं। वह अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा डांस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

बात करें फिल्म पुष्पा की तो इसमें अल्लू अर्जुन को एक भयानक दिखने वाले चंदन तस्कर पुष्पा राज के रूप में दिखाया जाने वाला है। इसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाडिय़ों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है। यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले अल्लू अर्जुन के साथ आर्य और आर्य 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

दिशा आजकल फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं और इसका निर्देशन कर रहे हैं मोहित सूरी। फिल्म में दिशा के साथ तारा सुतारिया भी नजर आएंगी, वहीं, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे। दिशा बागी 2, भारत और मलंग जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। वो बात अलग है कि उन्होंने अब तक किसी भी फिल्म में दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं कराया।

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...