Breaking News

Rampur: देने गए दान,हो गए कंगाल

रामपुर। अक्सर आप भिखारियों को घर घर जाते हुए देखते ही होंगे । कई बार तो आपने खुद भी दान किया होगा।
पर क्या हो यदि दान देने के चक्कर में आपकी अपनी ही जान माल जोखिम में पड़ जाए।ऐसी ही एक घटना घटित हुई है उत्तर प्रदेश के रामपुर(Rampur) में।

Rampur में महिला भिखारियों ने बंधक बना लूटा

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में डकैतों ने वारदात को अंजाम दे कर तीन लाख की डकैती को अंजाम दिया।

Rampur जिले के कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह के पास मोहल्ला कुंडा मस्जिद में मोहम्मद बाकर की गलियों में मकान बना हुआ है। वहीँ पर विदेश में रहने वाले मोहम्मद वकार का मकान है जो उस समय घर पे मौजूद नहीं थे।

विदेशी मुद्रा और क़ीमती जेवर लूट फरार

दरवाजे पे किसी के दस्तक देने के बाद मोहम्मद वकार की पत्नी आयशा ने गेट खोला तो देखा की कुछ महिलाएं भीख मांग रहीं थीं ।जैसे ही आयशा पैसे लेने अंदर आयीं तो उनके पीछे पीछे कुछ महिलाएं घर में दाखिल हो गईं।
घर में सभी को बंधक बना महिलाओं ने घर में रखी विदेशी मुद्रा और क़ीमती जेवर लूट फरार हो गयीं।

घर वापस आने पर मोहम्मद वकार ने जब अपनी पत्नी को बेहोश देखा तो शोर मचाया जिससे पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया ।सूचना पाकर  पुलिस भी मौके पर पहुंची। मोहल्ले में डाका पड़ने की खबर से लोग अभी तक आतंक के माहौल में हैं।

About Samar Saleel

Check Also

इस ‘भव्य मंदिर’ से ममता बनर्जी को क्या हासिल होगा?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ओडिशा के पुरी ...