Breaking News

दुनिया के सामने आई चीन की असली करतूत, वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों में खोजे 24 नए वायरस कोरोना से ज्यादा हैं खतरनाक

अभी दुनिया कोरोना वायरस से छुटकारा पाने की सोच रही है, वहीं चीन के वैज्ञानिकों ने 24 नए कोरोना वायरस खोज लिए हैं. इनमें से 4 कोरोना वायरस Covid-19 जैसे हैं  खतरा चार गुना ज्यादा हो गया है. चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगा रहे थे.

उनका कहना है कि चीन के दक्षिण-पश्चिमी में खोज से सिर्फ इतना पता चलता है कि चमगादड़ों में कितने प्रकार के कोरोना वायरस हैं और कितने लोगों में फैलने की क्षमता रखते हैं.

सेल नामक पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट में शनडांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा, “चमगादड़ की 23 प्रजातियों से रिसर्च के लिए 411 सैंपल इकट्ठे किए गए. उसके बाद चमगादड़ के मूत्र, मल और मुंह से प्राप्त नमूनों को जांचा गया. सैंपल जंगल में रहनेवाले छोटे चमगादड़ों से मई 2019 और नवंबर 2020 के बीच जुटाए गए थे.

चमगादड़ों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें इन 24 नए कोरोना वायरसों का पता लगा है. इनमें से एक वायरस इस समय कहर बरपा रहे SARS-CoV-2 वायरस से जेनेटिकली बहुत ज्यादा मिलता है.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...