Breaking News

21 जून से उत्तर प्रदेश में खुल जाएंगे मॉल्स और रेस्टोरेंट, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

 उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर अब लगभग लगाम लग चुकी है। इसे देखते हुए अब सोमवार से योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ाने जा रही है।

इसके तहत सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक दुकानें और बाजार खोले जा सकेंगे. इसके अलावा शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. दूसरी तरफ सरकारी विभागों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रहेगी.

सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से रात नौ बजे तक मॉल, पार्क और पचास फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट भी खोले जा सकेंगे। शादी समारोहों में अधिकतम पचास व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।

-रेस्टोरेंट होटल के अंदर स्थित रेस्टोरेंट एवं ईटिंग प्वाइंट सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोविड- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति रहेगी.

अभी सिनेमा हाल, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देर शनिवार देर रात मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से गाइडलाइन्स जारी कर दी गईं।

About News Room lko

Check Also

अखिल भारतीय परिसंघ ने संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित ना करने को असंवैधानिक बताया

लखनऊ। वंचित शोषित सामाजिक संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल ...