अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगली बार भारत की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी को खत्म करके उसकी जगह चार साल के अंतराल में दो टी20 विश्व कप के आयोजन पर विचार कर रहा है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने जानकारी दी। भारत को 2021 में चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार मिले हैं। रविवार को फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता।
टूर्नामेंट की अपार सफलता के बावजूद रिचर्डसन ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि अगली चैम्पियंस ट्राफी 2021 में हो। इस मसले पर आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में इस सप्ताह बात की जायेगी। रिचर्डसन ने आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस से पहले फोन पर पत्रकारों से कहा, श्हम अपने वैश्विक टूर्नामेंटों के बीच अंतर रखना चाहते हैं ताकि दर्शकों की रुचि बनी रहे। फिलहाल अगली चैम्पियंस ट्राफी 2021 में भारत में होनी है। अगर चार साल में दो टी20 विश्व कप खेलने हैं तो चैम्पियंस ट्राफी रद्द करनी होगी।
Tags Champions Trophy David Richardson India International Cricket Council Pakistan
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...