Breaking News

उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बावजूद भगवान घंटाकर्ण की देवरा यात्रा पर निकले 50 से ज्यादा श्रद्धालु

भगवान घंटाकर्ण देवरा यात्रा शुरू हो गई है. पांडुकेश्वर गांव के ग्रामीण भारी बर्फबारी के बावजूद भगवान घंटाकर्ण की देवरा यात्रा में वसुधारा जा रहे है. भारी बार्फबारी भी भगवान के भक्तों का रास्ता नहीं रोक पा रही है.

हर वर्ष श्री घंटाकर्ण महाराज जी के कपाट ज्येष्ठ संक्रांति के दिन खुलते है इसी दिन से माणा ग्राम में “ज्येष्ठ पुजै” नाम से तीन दिवसीय उत्सव शुरू हो जाता है। उल्लासपूर्वक मनाये जाने वाले इस पर्व पर देश -विदेश से भी श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।

विगत वर्ष से कोरोना महामारी के कारण सादे समारोह में भगवान घंटाकर्ण महाराज जी के कपाट खुल रहे है। इस बार भी सादगीपूर्वक श्री घंटाकर्ण महाराज जी के मंदिर के कपाट खुल गये हैं।

कपाट खुलने के अवसर पर सभी के कल्याण एवं आरोग्यता की कामना की गयी। कोरोना महामारी से सभी लोग सुरक्षित रहे यह प्रार्थना की गयी।

भगवान की भक्ति में लीन भक्त नंगे पांव ही चल रहे हैं. ये भगवान की आस्था का ही चमत्कार है कि भारी दिक्कतों के बाद भी इन भक्तों के चेहरे पर शिकन तक नहीं है.

 

About News Room lko

Check Also

‘पतंजलि पर सवाल उठा रहे थे पर अब आप क्या कर रहे?’ सुप्रीम कोर्ट की अब IMA पर सख्ती, नोटिस जारी

कुछ समय पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ सख्त ...