Breaking News

Corona Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए केस आए सामने, Positivity रेट हुआ 96.61%

भारत में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 पर आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740  है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 है.

स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार 43वें दिन काेविड-19 के दैनिक नए मामलों से अधिक है। देश में इस बीमारी से ठीक अब तक 2,91,28,267 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 1.31 प्रतिशत है। एक दिन में 60.73 लाख टीके लगाए गए जिससे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दिए गए जाब्स की कुल संख्या 30.79 करोड़ हो गई।

ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 64,89,599 लोगों का टीकाकरण हुआ है. देश में अब तक कुल 30,16,26028 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 18,59,469 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है.

द इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. भारत के शीर्ष चिकित्सकों और जीनोम सीक्वेंसर ने ऐसी आशंकाओं को निराधार ठहराया है कि ये म्यूटेंट कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह बन सकता है.

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...