Breaking News

पंचायत अध्यक्ष चुनाव: औरैया में बसपा ने भाजपा व सपा का बिगाड़ा समीकरण

औरैया। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संभावित उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र खरीदे जाने से बसपा सदस्यों के समर्थन का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) के खेमे के नेताओं के चेहरे पर हवाइयां उड़ा दीं है वहीं दोनों दलों के समीकरण गड़बड़ाते नजर आ रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए औरैया में 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल होंगे जिसके लिए भाजपा समर्थित अधिकृत प्रत्याशी के रूप में कमल सिंह दोहरे व सपा समर्थित अधिकृत प्रत्याशी के रूप में रवी दोहरे त्यागी ने नामांकन पत्रों का सैट खरीदा था और ये मान कर चला जा रहा था कि जिले में भाजपा व सपा समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। मगर इसी बीच बसपा की जिला पंचायत सदस्य वंदना दोहरे ने नामांकन पत्र खरीदकर न केवल सभी को चैंका दिया है बल्कि भाजपा व सपा के खेमे के नेताओं के चेहरे पर हवाइयां उड़ाने के साथ चुनाव को रोचक बना दिया है। साथ ही अभी तक के बने और बुने गये सभी समीकरणों को बिगाड़ दिया है।

औरैया जिले कुल 23 क्षेत्रों में सपा में 10, भाजपा के पांच, बसपा के चार व चार सदस्य निर्दलीय जीते हैं, जिससे साफ है कि किसी दल के सदस्य संख्या का स्पष्ट बहुमत नहीं है सभी दल एक दूसरे के सदस्यों को तोड़ने के साथ निर्दलीय जीते सदस्यों पर पूर्णतया आश्रित हैं। जिले के राजनीतिक पंड़ितों का अभी तक मानना था कि यहां पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा व सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा और जिस पक्ष में बसपा व निदर्लियों को समर्थन होगा उसी दल का प्रत्याशी चुनाव में फतह हासिल करेगा। वैसे भी अभी तक भाजपा व सपा द्वारा दी जा रहीं दलीलों में निदर्लियों व बसपा के सदस्यों के समर्थन का दावा किया जा रहा था, और अपने-अपने पास पर्याप्त संख्या बल का राग अलापा जा रहा था।

लेकिन जैसे ही औरैया प्रथम क्षेत्र से जीतीं बसपा समर्थित सदस्य वंदना दोहरे ने शुक्रवार को अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र खरीदा वैसे ही जिले में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक का चल रहा चुनावी समीकरण न केवल बिगड़ गया बल्कि भाजपा-सपा के नेताओं के चेहरे से हवाइयां उड़ गयीं और उनमें हड़बड़ी मच गयी। दोनों दल अपने-अपने सदस्यों में सेंधमारी से बचने के लिए न सक्रिय हो गये बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने भी लगे हैं। कुछ भी हो जिले में अध्यक्ष पद का चुनाव काफी रोचक हो गया है।

बताते चलें कि जिले के बिधूना प्रथम से कमल सिंह दोहरे भाजपा, द्वितीय से अवनेश कुमार चक सपा व तृतीय से गोमती देवी बेरिया सपा, एरवाकटरा प्रथम से अखिलेश यादव कल्लू निर्दलीय, द्वितीय से सरोज यादव सपा व तृतीय से शैलेन्द्र यादव निर्दलीय, अछल्दा प्रथम से भरत दोहरे खन्ना सपा, द्वितीय से विमला देवी दोहरे सपा व तृतीय से ऊषा दिवाकर सपा, अजीतमल प्रथम से निशा राय दोहरे बसपा, द्वितीय से विश्वजीत सिंह सेंगर सोनू भाजपा व तृतीय से बृजराज किशोर उर्फ आशू पाल बसपा, औरैया प्रथम से वन्दना गौतम बसपा, द्वितीय से कर्मवीर सिंह कुशवाह भाजपा, तृतीय से प्रियंका दुबे भाजपा व चतुर्थ से गुलनाज बेगम सपा, भाग्यनगर प्रथम से आकांक्षा यादव निर्दलीय, द्वितीय में बलवीर राजपूत निर्दलीय, तृतीय से रवि त्यागी दोहरे सपा व चतुर्थ से धर्मेन्द्र यादव सपा एवं सहार प्रथम से वासुदेव प्रजापति भाजपा, द्वितीय से अंकुल यादव अर्पित बसपा व तृतीय से रुबी देवी यादव सपा समर्थित सदस्य है।

शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

30 की उम्र के बाद हर महीने कराएं ये दो जांच, गंभीर बीमारियों से हो सकेगा बचाव

किसी भी गंभीर बीमारी से बचे रहने के लिए शरीर के लक्षणों पर गंभीरता से ...