Breaking News

कोविड टीकाकरण के मामले में लालगंज सीएचसी जिले भर में अव्वल

लालगंज/रायबरेली। कोविड टीकाकरण अभियान मे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिले भर के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुपात मे सर्वाधिक टीका कर रहा है। अब तक लालगंज सीएचसी मे 19 हजार नौ सौ सडसठ लोगों को टीका लग चुका है।

बीसीपीएम सुधांसु त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के चिकित्साकर्मियों के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही कोविड 19 के बचाव का टीका अनवरत लगाया जा रहा है।चिकित्साकर्मी पूरे मनोयोग से टीका अभियान मे लगे हुये है।

लालगंज सीएचसी टीकाकरण के मामले मे जिले भर मे टाप पर है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के द्वारा भारत के प्रत्येक व्यक्ति को निःषुल्क टीका लगाये जाने का अभियान चल रहा है। चिकित्साकर्मी भी सरकार की योजना को अमली जामा पहनाने मे लगे हुये है। खासतौर से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीकाकरण अभियान की चैतरफा वाहवाही हो रही है। सुधांशू त्रिपाठी ने लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...