Breaking News

जाने कौन हैं Conrad Sangma

मेघालय के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड संगमा (Conrad Sangma) शपथ ग्रहण किया। इस खास मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहि‍त भाजपा के कई दि‍ग्‍गज नेता मौजूद थे।

जानते हैं Conrad Sangma के बारे में खास बातें…

तुरा सीट से लोकसभा सांसद

  • कोनराड संगमा का परिचय पिता पीए संगमा से भी मिलता है।
  • बता दें पिता पीए संगमा के निधन के बाद कोनराड संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के मुख‍िया के रूप में कमान संभाली।
  • इस समय इनकी आयु 40 वर्ष की थी।
  • इसके साथ ही कोनराड संगमा ने पीएम संगमा के बाद तुरा सीट से लोकसभा सांसद पद की ज‍िम्‍मेदारी भी संभाली।

मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्तमंत्री

  • 27 जनवरी 1978 को जन्मे कोनराड संगमा मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने।
  • वह 2008 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे।
  • कोनराड के प‍िता पीए संगमा ने जुलाई 2012 नेशनल पीपुल्स पार्टी का गठन किया था।

इस बार नहीं लड़ा चुनाव

  • कोनराड संगमा ने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है।
  • एनपीपी ने राज्य में 19 सीटों पर जीत हासिल की है।
  • इसके बाद अब वह मेघालय राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं।
  • बता दें चुनाव न लड़ने के बावजूद ,चुनाव में जीत हास‍िल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पढाई पूरी करते ही राजनीत‍ि में कदम

  • कोनराड संगमा ने पढाई पूरी करने के बाद ही राजनीत‍ि के क्षेत्र में उतर गए।
  • जब वो राजनीती में आये तो इनके प‍िता पीए संगमा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में थे।
  • कोनराड ने 1990 दशक में प‍िता प्रचार प्रबंधक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

प‍िता, भाई और बहन सभी राजनीत‍ि में

  • बता दें एनपीपी के अध्‍यक्ष कोनराड संगमा के खून में ही राजनीत‍ि शाम‍िल है।
  • कोनराड के पि‍ता पीए संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
  • वहीं उनके भाई जेम्स संगमा और बहन अगाथा संगमा भी राजनीत‍ि के क्षेत्र में नामचीन चेहरे हैं।

 

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/states/conrad-sangma-became-chief-minister-of-meghalaya/

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...