Breaking News

पशुपालन निदेशालय में किया गया वृक्षारोपण, विभाग की विभिन्न यूनिटों में चलेगा सघन वृक्षारोपण अभियान

लखनऊ। पर्यावरण की बेहतरी के लिए पशुपालन विभाग ने प्रदेश के सभी पशु चिकित्सालयों, गोआश्रय स्थलों एवं फर्मो पर सघन वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। रविवार को पशुपालन निदेशालय में निदेशक प्रशासन एवं निदेशक डिजीज कंट्रोल की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। संयुक्त निदेशक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को निदेशालय परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अशोक एवं गुलमोहर के पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ. एसके मालिक, निदेश डिजीज एवं फार्म डॉ. आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक प्रशासन डॉ. जयकेश पाण्डेय के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पशुपालन विभाग की विभिन्न यूनिटों में वृक्षारोपण अभियान चलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’….बिहार सीएम की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तंज

मथुरा:  मथुरा आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार ...