Breaking News

हैती: राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या के केस में आया नया ट्विस्ट, चार सैनिकों को किया गया ढेर

हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या के बाद चार भाड़े के सैनिकों को ढेर किया गया है और दो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में एक ऑपरेशन के बाद भाड़े के सैनिकों को मार गिराया।

जानकारी दी गई है कि कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति के निजी आवास में जाकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उनका निधन हो गया। एक कमांडो ग्रुप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और उनके पास विदेशी हथियार थे। अंतरिम पीएम ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

अमेरिका में हैती के राजदूत बूचित एडमंड ने कहा कि 53 वर्षीय मोइसे की हत्या को विदेशी आतंकवादियों और पेशेवर हत्यारों ने सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है।

उन्होंने इसे घिनौना, अमानवीय और बर्बर कृत्य बताया है और साथ ही लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। जोसेफ ने कहा है कि ‘देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं…लोकतंत्र और गणतंत्र की जीत होगी।’

हैती के राष्ट्रीय पुलिस महानिदेशक लियोन चार्ल्स ने एक टेलीविजन बयान में कहा, चार भाड़े के सैनिक मारे गए और दो को पकड़ा गया. वहीं, बंधक बनाए गए तीन पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया गया है।

About News Room lko

Check Also

पीटीआई के प्रदर्शन से पहले इस्लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट और सभी प्रमुख सड़कें बंद

इस्लामाबाद में रविवार को भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ...