Breaking News

यहाँ पर लगा बुर्के पर ban

एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी जो की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में हैं ,आज अचानक काफी चर्चा में आ गयी। चर्चा का विषय बना वहां पर लगे बुर्के पर ban को लेकर है। यूनिवर्सिटी के इस कदम की मुस्लिम समूहों ने कड़ी आलोचना की है।

इस यूनिवर्सिटी में लगा बुर्के पर ban

  • हम बात कर रहे इंडोनेशिया के स्टेट इस्लामिक यूनिवर्सिटी (यूआईएन) की। जहां बुर्के पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
  • सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया दुनिया में 25 करोड़ की जनसंख्या वाला देश है।
  • यहां देश की 87 फीसद आबादी मुस्लिम है।
  • जावा द्वीप के योग्याकार्ता शहर की स्टेट इस्लामिक यूनिवर्सिटी (यूआईएन) ने बुधवार को बुर्के का इस्तेमाल करने वाली 41 छात्राओं को कहा कि,’ अगर वे ग्रेजुएट होना चाहती हैं, तो उन्हें यह पहनावा छोड़ना होगा।’

कई संगठन कर रहे विरोध

इस्लामिक यूनिवर्सिटी के इस कदम पर , कई इस्लामिक संगठनों ने नाराजगी जताई है ।

‘इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट’ ने एक बयान में कहा कि ऐसी नीति का कोई मतलब नहीं है।
जबकि एक महिला अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि यह महिलाओं की आजादी है कि वे क्या पहनना चाहती हैं, यह उनकी आजादी को सीमित करने का कदम है।

बुर्का पहनने से शिक्षण प्रक्रियाएं बाधित

  • यूनिवर्सिटी के रेक्टर युदीन वहीउदी ने कहा, ‘ छात्राओं के बुर्का पहनने से शिक्षण प्रक्रियाएं बाधित होती हैं।
  • यह कट्टरता का उदाहरण है।
  • हम मध्यम इस्लाम को आगे बढ़ा रहे हैं और यह नीति छात्रों के लिए सुरक्षात्मक कदम है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...