Breaking News

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया मंडी स्थल का निरीक्षण

औरैया। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने औरैया मंडी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल को देखा। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि दो गोदाम स्ट्रांग रूम के लिए एवं मतगणना के लिए दो चबूतरे अभी से चिन्हित कर लिए जाएं।

मंडी में अनावश्यक अतिक्रमण होने पर उन्होंने मंडी सचिव अरुण गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग के गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब मिलने पर वितरण सहायक पंकज कुमार को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के आदेश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई के निर्देश दिए।

उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिये कि ईवीएम को रखने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी उचित दर की दुकान पर राशनकार्ड धारको के हिसाब से पूरा राशन दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम रेखा एस चौहान व प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी अवस्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...