Breaking News

Board examination के दौरान ही पेपर हुआ वायरल

खबर 12वी के Board examination की है जहाँ परीक्षा शुरू होने के महज 15 मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर आ गया।

Board examination में लगा सेंध

  • शनिवार को बारहवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी।
  • जैसे ही 9 बजे परीक्षा प्रारंभ हुई ,उसके महज 15 मिनट बाद ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
  • बता दें ये हूबहू वही प्रश्नपत्र था जो परीक्षार्थियों को दिया गया था।
  • वायरल वीडियो में उत्तर पुस्तिकाएं भी नजर आ रही,जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा की दृश्य किसी परीक्षा केंद्र का ही है।
कलेक्टर तरुण राठी ने दिए जाँच के निर्देश
  • यह साफ नहीं हो पाया कि पेपर शिवपुरी जिले के किसी केंद्र से वायरल हुआ है या संभाग के किसी अन्य जिले के केंद्र से।
  • डीईओ परमजीतसिंह गिल का कहना है कि ‘पेपर शुरू होने के बाद वायरल हुआ है। ऐसे में परीक्षार्थियों को इसका अनैतिक लाभ हासिल नहीं हुआ। फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं।’
  • इस मामले में कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश पर डीईओ परमजीतसिंह गिल ने ‘माध्यमिक शिक्षा मंडल ‘ को मामले से अवगत कराते हुए वायरल पेपर की फोटोकॉपी भेज दी है।

About Samar Saleel

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...