हो सकता है ये खबर पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा हो ,पर यही सच है। क्योंकि ऐसा हम नहीं बल्कि Coca-Cola India और दक्षिण- पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार कह रहे हैं।
देसी वाला Coca-Cola …
शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका कोला देश में अपने कारोबार का विस्तार करने के नए नए तरकीब ला रही। बाजार में स्थानीय चीज़ों के बढ़ते मांग को देखते हुए कंपनी ने अगले कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो के दो- तिहाई हिस्से का स्थानीयकरण करने जा रही रही है।
देशी पेय पदार्थ और फलों का जूस भी लाएगी कोकाकोला
कोका कोला इंडिया और दक्षिण- पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार के अनुसार कंपनी का विचार है की वह एक अवधि के बाद उसके दो- तिहाई ऐसे उत्पाद हो, जोकि स्थानीय उत्पादों पर आधारित हों।
- वर्तमान में कोका कोला के करीब 50 प्रतिशत पेय पदार्थों भारत में तैयार और बेचे जाते हैं।
- इनमें थम्सअप, लिमका, माजा जैसे स्थानीय ब्रांड शामिल हैं।
ये भी पढ़े-
https://samarsaleel.com/international-news/business-tycoons-daughter-dies-in-plane-crash/