Breaking News

पेगासस जासूसी कांड पर दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस में हुई जुबानी जंग

पेगासस जासूसी मामले पर संसद में लगातार गतिरोध जारी है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष लगातार रणनीति बनाने में जुटा है वहीं किसान के मुद्दों पर भी कई विपक्षी सांसद संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम आखिर किस नैतिक आधार पर कह रहे हैं कि संसद में कार्यवाही ना होने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो करीब करीब दो सेशन हंगामे की भेंट चढ़ गया। उनके बड़े नेता कहा करते थे कि हंगामे से लोकतंत्र की रक्षा होती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी, गरीबों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वो सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए एक साथ आएं। हमारी स्पष्ट मांग है कि पेगासस और दूसरे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए थे। जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

 

About News Room lko

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...