Breaking News

डिवाइन एजुकेशन से बच्चे संस्कारवान बनते हैं- डा भारती गांधी

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं एवं उनका सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। घर एवं विद्यालय में ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक, अभिभावक व विद्यालय तीनों मिलकर बच्चों को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं।

👉🏼कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

इससे पहले, डा भारती गांधी ने सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या संविदा अधिकारी ने अभिभावकों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

डिवाइन एजुकेशन से बच्चे संस्कारवान बनते हैं- डा भारती गांधी

आज सीएमएस राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो किंगडन ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है। यदि इन्हें सही समय पर उचित शिक्षा व जीवन मूल्य प्रदान किये जायें तो यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे।

👉🏼एल्विश का चौंकाने वाला कबूलनामा, बोला-हां मैं पार्टियों में सांपों और उनके जहर की करता था सप्लाई

इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

समारोह के अन्त में सीएमएस राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने अभिभावकों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...