Breaking News

दिल्लीवालों के लिए आज का मौसम रहेगा सुहाना, अगले तीन तक राजधानी में जारी रहेगा बारिश का दौर

दिल्लीवालों को आज यानी शनिवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले तीन तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को उमस से भी राहत मिलेगी।

दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबंदी जारी है। दूसरी ओर आईएमडी ने केरल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर किया है। इतना ही नहीं आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने संभावना जताई है।

बीते कुछ दिनों से दिल्लीवाले उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर चिलचिलाती धूप ने लोगों का गर्मी और पसीने से बुरा हाल कर दिया।

About News Room lko

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...