Breaking News

आज उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 127.37 अंक से बढ़ा

पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दोबारा शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127.37 अंक (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57017.13 के स्तर पर खुला।

BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 187.03 अंकों की तेजी के साथ 26,873.21 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 142.23 अंकों की बढ़त के साथ 23,798.61 के लेवल पर है.

सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.20 अंकों (0.23 फीसदी) की बढ़त के साथ 16970.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1298 शेयरों में तेजी आई, 521 शेयरों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 के रिकॉर्ड स्तर को छूआ था।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...