Breaking News

ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग बंधुओं को कहीं आने जाने में दिक्कत नहीं होगी: ललन कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के इटौंजा एवं शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इटौंजा में स्थित राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज पहुँचकर ललन कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।

विद्यालय के अपने पिछले दौरे पर उन्होंने कक्षाओं में पंखों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सामान उपलब्ध कराने का वादा किया था। आज वह सभी वस्तुएँ उन्होंने विद्यालय को समर्पित कीं। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “पंडित नेहरु द्वारा देखे गए आधुनिक भारत के स्वप्न को पूरा करने की ज़िम्मेदारी बच्चों के कन्धों पर है।”

ललन कुमार ने इटौंजा में स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में युवाओं को स्पोर्ट्स किट देकर उन्होंने खिलाड़यों को प्रोत्साहित किया। युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। खेल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएँ। इटौंजा में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर ललन कुमार ने दिव्यांग महादेव गौतम (मोहम्मदपुर सरैया) एवं प्रमोद कुमार (मानपुर राजा) को ट्राई साइकिल भेंट की। उन्होंने साइकिल सौंपते हुए कहा कि अब दिव्यांग बंधुओं को कहीं आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। ग्राम शिवपुरी के एक खेत में काम कर रहे किसानों से ललन कुमार ने बात की।

बढती महँगाई ने उन्हें परेशान कर रखा है। मुलाक़ात के बाद किसानों ने उन्हें भेंट स्वरुप सब्जियाँ भेंट की। इसके बाद ललन बोले कि जनता के द्वारा मिला यह स्नेह ही मेरी पूँजी है। ललन कुमार ने ग्राम शिवपुरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के पहले वहाँ स्थित मंदिर पर भोलेनाथ एवं बजरंगबली के दर्शन किये। सभा में बड़ी संख्या में जनता ने भाग लिया। बड़ी संख्या में आए लोगों को धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा मिल रहे इस स्नेह का में आभारी हूँ। हम और आप मिलकर इस तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...