Breaking News

“9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवता के मूल्यों से ही होगा”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 की तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज 11 सितंबर यानी 9/11 है. दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है. एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था.’

पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया।

About News Room lko

Check Also

हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य ...