Breaking News

प्रेमचंद और अमृता प्रीतम की कहानियां सुनीं हिन्दी पखवाड़े में

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालयके हिंदी विभाग की नवज्योति का संस्थाऔर कथा रंग लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दीप प्रज्वलन के बाद हिंदी विभाग की अध्यक्ष डा अंजलि गुप्त ने कथा रंग संस्था का परिचय दिया और अध्यक्ष नूतन वशिष्ठ एवं सचिव अनुपमा शरद को पौधा भेंट किया. कथा रंग की सदस्य कनिका अशोक और मालविका द्वारा अमृता प्रीतम की कहानी करमां वाली का वाचन किया गया.

बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका द्वारा एक हिंदी कविता प्रस्तुत की गयी. प्रेमचंद की कहानी चोरी का वाचन नूतन वशिष्ठ और सत्यप्रकाश द्वारा किया गया.छात्रा रुपाली शर्मा ने कविताएँ सुनाई. कथा रंग की सचिव अनुपमा शरद ने हरिशंकर परसाई का व्यंग्य इंस्पेक्टर माता दीन चांद पर सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया.

अंत में प्राचार्या सृष्टि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.कार्यक्रम का संचालन डा अपूर्वा अवस्थी ने किया.इस अवसर पर हिंदी विभाग की डा कल्पना गुप्ता, डा अमिता रानी सिंह, डा मंजुला यादव, डा राधा शर्मा डा सीमा सरकार ललिता पांडे उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...