Breaking News

अंतरिक्ष में हमेशा से इतिहास रचने वाला रूस इस बार फिर करेगा कुछ नया, जिसे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अंतरिक्ष में पहली बार एक कुत्ता भेजने से लेकर पहले पुरुष और पहली महिला तक, रूस (तब सोवियत संघ) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबे समय तक अमेरिका पर बड़ी बढ़त बनाए रखी। अब रूस का वही सुनहरा दौर फिर से वापस आता दिख रहा है। रूस पहली बार एक फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू को अंतरिक्ष में भेजने वाला है। फिल्म के क्रू को आज शाम को ही स्पेसशिप के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

बताया गया है कि रूस अपने सोयूज रॉकेट के जरिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे मिशन को लॉन्च करेगा। इसे कजाखस्तान के कॉस्मोड्रोम से भेजा जाएगा। इस मिशन में फिल्म की अभिनेत्री, निर्देशक और दोनों के लिए एक प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट गाइड को भेजा जाएगा। यह लोग फिल्म के लिए अंतरिक्ष में सीन्स की शूटिंग करेंगे।

फिल्म की शूटिंग के लिए अंतरिक्ष में क्यों भेजा जा रहा क्रू? वैसे तो अंतरिक्ष के सीन्स के लिए धरती पर ही वीएफएक्स के जरिए शूटिंग की व्यवस्था हो चुकी है, लेकिन रूसी सिनेमा एक फिल्म के जरिए असल अंतरिक्ष के दृश्य लोगों तक पहुंचाकर उन्हें अलग अनुभव से रूबरू कराना चाहता है।

About News Room lko

Check Also

‘भारत ने कराई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या’, कनाडा के शीर्ष नेता जगमीत सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

कनाडा के शीर्ष नेता जगमीत सिंह ने आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर की ...