Breaking News

उत्तराखंड: तो इस दिन चमोली और पिथौरागढ़ में शुरू होगी शहीद सम्मान यात्रा, ये होगा ख़ास

उत्तराखंड में बनने वाले सैन्यधाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाने को शहीद सम्मान यात्रा 21 अक्टूबर को चमोली और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से शुरू होगी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ से शुरू होने वाली यात्रा की शुरुआत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बनाए जा रहे सैन्यधाम की प्रगति से अवगत कराया।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने शहीदों के आंगन से मिट्टी लाने के विचार का स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा।

इस दौरान दल के सदस्यों ने बताया कि वह माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के साथ ही 11 देशों में 4.21 लाख किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं।

About News Room lko

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...