Breaking News

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, CBI-SIT को दिया ये निर्देश

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में हाईकोर्ट सख्त है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई और एसआईटी दोनों को मामले में नई जांच रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

23 दिसंबर को होगी सुनवाई   और उस दिन सीबीआई और एसआईटी को चुनाव बाद हिंसा के मामले में नई जांच रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.उसके बाद सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और आईपी मुखर्जी की खंडपीठ ने सीबीआई और एसआईटी को इस मामले में नई जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की वजह से पीड़ित परिवारों की भी सुध ली है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा की वजह से बेघर हुए लोगों के बारे में एडवोकेट जनरल से लिस्ट मांगी है.

About News Room lko

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...