Breaking News

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर के पहले हफ्ते में करेंगे भारत का दौरा, S-400 Missile पर होंगे कई फैसले

रूस ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम S-400 को भारत में पहुंचाना शुरू कर दिया है. ये सप्लाई योजना के मुताबिक हो रही है.

दुबई एयरशो से पहले फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन (FSMTC) के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने स्पुतनिक को यह जानकारी दी.  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभी मिसाइल सिस्टम एस-400 की सप्लाई की पुष्टि नहीं की है.

FSMTC के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने कहा, ‘भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू हो चुकी है और समय पर पहुंचाई जा रही है.’ एस-400 पहले ही चीन और तुर्की में इस्तेमाल हो रही है. भारत ने 2018 में रूस से 5.2 अरब डॉलर में एस-400 की सप्लाई को लेकर एक डील की थी. यह भारतीय वायु सेना के रक्षा ग्रिड का मुख्य स्तंभ होगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत के दौरे पर आ सकते हैं. दोनों देशों के बीच सालाना शिखर सम्मेलन की संभावित तारीख 6 दिसंबर है. पुतिन के भारत दौरे पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...