Breaking News

ओमिक्रॉन की वजह से आज थमा शेयर बाज़ार का कारोबार, Sensex में 1800 प्वाइंट की गिरावट

कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत पूरी दुनिया में है. ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर आज स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला. कारोबारी सप्ताह के पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. निफ्टी 16,700 के नीचे फिसल गया है. बाजार खुलते ही सेसेंक्स 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 56000 के नीचे कारोबार करता देखा गया.

दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1,832.24 अंक लुढ़कर 55,179.50 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 3.21 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी की गिरावट 3.19 परसेंट यानी 541.60 अंक दर्ज की गई. निफ्टी 16,443 के आसपास ट्रेड कर रहा था.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों के गिरने से निवेशकों को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market cap) शुरुआती कारोबार में 10.47 लाख करोड़ रुपये गिरकर 253.56 लाख करोड़ रुपये रह गया. पिछले सत्र में मार्केट कैप 264.03 लाख करोड़ रुपये था.

About News Room lko

Check Also

हर्ष गोयनका ने साझा की यादगार तस्वीर, यूजर्स बोले- अच्छे दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपने मजेदार पोस्ट ...