मुंह में छाले होने की वजह से काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खाने में मिर्च बहुत लगती है और ये दर्द भी करता है। पीरिड्स, हार्मोन का संतुलन बिगड़ना, पेट साफ ना होना आदि की वजह से मुंह में छाले हो जाते .
अगर आपको आए-दिन इस तकलीफ का सामना करना पड़ता है तो ये नुस्खे आपके लिए जरूर मददगार हो सकते हैं। इलाइची , कत्था , चंदन , मुलहठी , धनियाँ , मिश्री – इन्हें पान के रस में पीसकर छोटी – छोटी गोलियाँ बना लें ।
कत्था : पान में लगाया जाने वाला कोरा कत्था छालों में काफी कारगर साबित होता है। इसे पानी में भिगोकर इसका लेप बनाएं और छालों के ऊपर लगाएं, फायदा मिलेगा।
सुहागा और शहद : सुहागा और शहद का मिश्रण भी छालों के लिए एक बेहतरीन उपाय है। सुहागा में शहद को मिलाकर छालों पर लगाने से काफी लाभ होता है।
त्रिफला : त्रिफला मुंह के छालों के लिए रामबाण की तरह होती है। त्रिफला की राख शहद में मिलाकर लगाएं। थूक से मुंह भर जाने पर उससे ही कुल्ला करने से छालों से काफी राहत मिलती है।
इन गोलियों को मुंह में रखकर चुसे, निश्चित रूप से लाभ होता है। मुलहठी , लोध , बंशलोचन , इलाइची – इनका क्वाथ बनाकर मुंह में डालें। इससे लाभ होता है। पीपल के पत्तों का रस, पान का रस बराबर मिलाकर मुंह में भीतर पोत दें । कुलंजन , अदरक , हल्दी , खस , देवदारु – इनके क्वाथ से कुल्ला करें, निश्चित रूप से लाभ होता है।