नौसेना के पलटे युद्धपोत आईएनएस बेतवा को सीधा कर लिया गया है। यह युद्धपोत दिसंबर में ड्राई डॉक से समुद्र में उतारते समय युद्धपोत पलट गया था। इस हादसे में दो नौसैनिकों की मौत हो गई थी और 14 घायल हो गए थे। माना जाता है कि ऐसा हादसा नौसेना के इतिहास में पहली बार हुआ ।
इस हादसे के बाद बोर्ड ऑफ इन्क्वॉयरी बिठा दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। करीब 3850 टन का युद्धपोत आईएनएस बेतवा 2004 में वायुसेना में शामिल हुआ था, तब इसकी लागत 600 करोड़ रुपये बताई गई थी।
Tags accident army bethwa marine
Check Also
‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...